Sample Heading

Sample Heading

Indian Bean/Dolichos Bean (Lab lab purpureus L.) - Arka Jay

Primary tabs

  • इसका विकास हेब्बाल अवरे x आईआईएचआर 93 को शामिल करते हुए पुन: संकरण एवं वंशावली चयन के जरिये किया गया है। इसके पादप बौने, झाड़ीदार लंबवत, प्रकाश-असंवेदनशील होते हैं।
  • इसकी पत्तियां जामुनी रंग की होती हैं।
  • इसकी फलियां लंबी, हल्‍की हरी होती हैं और मामूली रूप से मुड़ी हुई होती हैं, चर्मपत्र नहीं होता है।
  • यह बेहतर पाक गुणवत्‍ता वाली एक सब्‍जी किस्‍म है।
  • यह न्‍यून नमी दबाव के प्रति सहनशील है। इसकी फसल अवधि 75 दिन तथा फली की उपज-क्षमता 12 टन प्रति हैक्‍टेयर है।