बेंगलूरु ग्रामीण जिले के बेंगलुरु उत्तर तहसील के शिवकोटे पंचायत के सीताकेम्पनहल्ली गाँव में जागरूकता व सफ़ाई अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम आईआईएचआर और शिवकोटे पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में गाँववालों और पंचायत प्रतिनिधियों ने सक्रियता से भाग लिया। ग्राम पंचायत के अधीन वाले आम जन द्वारा उपयोग किए जाने वाले स्थल की सफ़ाई की गई। पर्यावरण में प्लास्टिक से होने वाली समस्याओं और प्लास्टिक को अलग करने के प्रभावी मार्गों एवं उनको सुरक्षित रूप से पुन:चक्रण इकाइयों में पहुँचाने के बारे में ग्रामीणों को सिखाया गया। डॉ. टी.एम. गजानना के नेतृत्व में समाज विज्ञान एवं प्रशिक्षण विभाग के कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम का समन्वयन किया। इसके बाद शिवकोटे गाँव के किसान के खेत का दौरा किया गया, जहाँ किसान आईआईएचआर के गुलाब की किस्म अर्का सावी उगा रहा है।