Sample Heading

Sample Heading

भा.कृ.अनु.प.- भा.बा.अनु.सं. ने श्री श्री जैविक कृषि मेला-2020 में भाग लिया

Primary tabs

भा.कृ.अनु.प.- भा.बा.अनु.सं. ने श्री श्री जैविक कृषि मेला-2020 में भाग लिया ।

भा.कृ.अनु.प.-भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान ने आर्ट ऑफ लिविंग अंतर्राष्ट्रीय केंद्र, कनकपुरा रोड, बेंगलूरु में 22-23 फरवरी 2020 के दौरान आयोजित श्री श्री जैव-कृषि मेला-2020 में भाग लिया। यह जैविक उत्पादों, अनाजों और खाद्य उत्पादों की एक प्रदर्शिनी थी। बागवानी और जैविक कृषि के किसानों, विक्रेताओं और ग्राहकों बीच परिचर्चा करवाना इस कार्यक्रम का उद्देश्य था।

भा.कृ.अनु.प.-भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान ने प्रदर्शिनी में भाग लिया और संस्थान की बागवानी तकनीकियों का प्रदर्शन किया। फलों, सब्जियों, शोभाकारी फसलों से संबंधित तकनीकियों, बागवानी फअसलों की समेकित फसल व कीट प्रबंधन तकनीकों, सस्योत्तर प्रौद्योगिकियों, खुम्बोत्पादन तकनीकी और संस्थान के कृषि प्रौद्योगिकी सूचना केंद्र द्वारा बढावा दी जा रही तकनीकियों की प्रदर्शन पोस्टरों, सजीव नमूनों और साहित्यों के माध्यम से किया गया। संस्थान के स्टाल में कर्नाटक और अन्य राज्यों से 3,000 से अधिक आगंतुक पधारे। इस कार्यक्रम का समन्वयन डॉ. आर. वेंकटकुमार, डॉ. टी.एम. रेड्डी, श्री वी. शशिकुमार और श्री एच.जे. वेंकटेश ने किया।