Sample Heading

Sample Heading

पौधों के प्रतिरोपण और सब्‍जी बीज की बुवाई के लिए मशीनरी

Primary tabs

Technology Technology Technology
सब्‍जी पौधों के लिए ऊंची क्यारी बनाने व रोपाई यंत्र रोपाई यंत्र के जरिए उगाई गई मिर्च और बंद गोभी फसल
   
Technology Technology
ऊंची क्यारी की फसल में खरपतवार निकालने का यंत्र प्‍याज के लिए बीज एवं उर्वरक ड्रिल

 

 

भारत में टमाटर, मिर्च, बैंगन, बंद गोभी और फूल गोभी की खेती के तहत लगभग 31 लाख हैक्‍टे. भूमि है। इन फसलों के लिए प्रतिरोपण की आवश्‍यकता होती है जिसके लिए एक ऊंची क्यारी बनाने व रोपाई यंत्र विकसित किया गया जिसकी प्रक्षेत्र क्षमता 1.2 हैक्‍टे. प्रति दिन है। खरपतवार निकालने का यह यंत्र उथली क्‍यारी पर उगाई गई फसलों के लिए उपयुक्‍त है। खरपतवार निकालने का कार्य पंक्तियों और कूँडों के बीच की जाती है। इससे ट्रैक्‍टर आधारित स्‍प्रेयर का प्रयोग कर उथली क्‍यारी फसल में यंत्रिक रूप से छिड़काव करना भी संभव है, क्‍योंकि ट्रैक्‍टर का उपयोग खेत में तब तक किया जा सकता है जब तक फसल की ऊंचाई 60 से. मी. तक नहीं होती है।

प्‍याज की खेती के अंतर्गत भारत में लगभग 11 लाख हैक्‍टे. भूमि है। प्‍याज की खेती बारानी कृषि के तहत प्‍याज के बीज की बुवाई कर तथा आश्‍वस्‍त सिंचाई स्थितियों के तहत प्रतिरोपण के जरिए की जाती है। उथली क्‍यारी में प्‍याज के बीजों की बुवाई करने के लिए एक बीज एवं उर्वरक ड्रिल विकसित की गई, जिसकी बीज बुवाई दर 2.5-5 कि. ग्रा. प्रति हैक्‍टे. तथा प्रक्षेत्र-क्षमता 0.5 हैक्‍टे. प्रति घंटा है।