Sample Heading

Sample Heading

दिनांक 24-25 अप्रैल 2020 को आयोजित नई परियोजनाओं के प्रस्तावों के अनुमोदन के लिए ........

Primary tabs

दिनांक 24-25 अप्रैल 2020 को आयोजित नई परियोजनाओं के प्रस्तावों के अनुमोदन के लिए आयोजित 90वीं संस्थान अनुसंधान परिषद की वीडियो संवाद बैठक

 

नई परियोजनाओं के प्रस्तावों के अनुमोदन के लिए 90वीं संस्थान अनुसंधान परिषद की वीडियो संवाद बैठक दिनांक 24-25 अप्रैल 2020 को डॉ. एम.आर. दिनेश, निदेशक, भा.कृ.अनु.प.-भा.बा.अनु.सं. की अध्यक्षता में आयोजित की गई। विभिन्न विभागों के वैज्ञानिकों द्वारा 20 नई उप-परियोजनाएँ प्रस्तुत की गईं और विस्तृत विचर-विमर्श के बाद 13 उप-परियोजनाएँ अनुमोदित की गईं। उनमें से कुछ हैं – आम में सघन रोपाई; ग्माइनेमा और बेकोपा का प्रजनन; सब्जियों व फलों में युग्म हैप्लोइड; अजीवीय दाबों में जैविक कारकों की भूमिका; मृदा-जैविक कार्बन का मूल्यांकन आदि। इस बैठक प्रत्येक दिवस90 से अधिक वैज्ञानिकों ने भाग लिया। डॉ. टी.एस. अघोरा, नोडल अधिकारी, पी.एम.ई. प्रकोष्ठ ने निदेशक और सभी वैज्ञानिकों को उप-परियोजनाओं की समीक्षा हेतु समय देने के लिए धन्यवाद दिया। अंत में निदेशक ने सभी वैज्ञानिकों को अपने सहयोग और किए गए अच्छे कार्यों के लिए धन्यवाद दिया।