Sample Heading

Sample Heading

PAPAYA - Surya

Primary tabs

  • यह सनराइज सोलो x पिंक फ्लेश स्‍वीट की संतति है। इसे एफ14 पीढ़ी से चयनित किया गया है। अत: इसके बीजों को उभयलिंगी पुष्पों की युग्मता से या मादा पुष्‍पों को उभयलिंगी पुष्‍पों के साथ संकरण से प्राप्‍त किया जाता है। इसके पादप स्‍त्रीलिंगी प्रकृति के होते हैं और उनमें कोई भी नर पादप नहीं होते हैं। इसके फलों की आकृति सनराइज सोलो के समान होती है। सोलो की तुलना में, इसके पादप छोटे होते हैं। इसका छिलका मुलायम होता है, पकने की अवस्‍था पर इसका रंग समान रूप से पीला होता है। इसके फलों का आकार मध्‍यम तथा वजन लगभग 600 से 800 ग्रा. होता है। इसमें थोड़ी मात्रा में पोला भाग (कैवेटी) होती है। इसका गूदा लगभग 3 एवं 3.5 से.मी. मोटा, गहरा लाल और मीठा होता है। इसमें 13.5 एवं 15° ब्रिक्स कुल घुलनशील तत्‍व होता है। इसका सुवास अच्‍छा होता है। इसकी टिकाऊपन गुणवत्‍ता अच्‍छी है। इसकी प्रति पादप उपज लगभग 55 से 65 कि.ग्रा. (60 एवं 65 टन प्रति एकड़) होती है।