Sample Heading

Sample Heading

GRAPES - Arka Neelamani

Primary tabs

  • यह संकर ब्‍लैक चंपा और थॉमसन सीडलेस के संकरण से विकसित है।
  • इसके पादप औजपूर्ण होते हैं।  
  • 3 मी. x 3 मी. रोपण दूरी पर ऑन बोअर सिस्‍टम ऑफ प्‍लाटिंग पर इसकी उपज-क्षमता 25 कि.ग्रा./बेल के साथ 28 टन/हेक्टेयर है।
  • छँटाई से फसल कटाई तक इसमें 150-155 दिन लगते हैं।
  • इसमें भारी गुच्‍छों में फलन होता है, जिसका औसतन वजन 360 ग्रा. प्रति गुच्‍छ  होता है, इसके फल काले, बीज रहित होते हैं और बेरी का औसतन वजन 3.2 ग्राम होता है। इसमें टीएसएस तत्‍व  20- 22° ब्रिक्स और 0.6-0.7 प्रतिशत अम्‍लीयता होती है। इसकी बेलें काफी उपयोगी होती हैं। केन पर इसकी सभी शाखाओं में फलन होता है और इसलिए इसमें छंटाई करने की कोई खास आवश्‍यकता नहीं होती है। इससे प्रत्‍येक वर्ष 2 बार फसल प्राप्त किया जाना संभव है। यह छँटाई की हेड प्रणाली के लिए भी उपयुक्त है। यह एंथ्रेक्‍नोस रोग के प्रति सहनशील है। इसकी बेरियों में उच्‍च शर्करा तत्‍व और करारा गूदा होने के कारण इसकी गुणवत्‍ता श्रेष्‍ठ है। यह ताज़े खाने तथा रेड डेजर्ट वाइन बनाने के लिए भी अच्‍छी है। इस संकर किस्म पर महाराष्‍ट्र के नासिक और सांगली क्षेत्रों में परीक्षण किए गए हैं। यह दोनों स्‍थानों में अच्‍छा निष्‍पादन कर रही है। यह बेरी के दीर्घीकरण के लिए जीए उपचार के प्रति काफी अनुक्रियाशील है। इस किस्‍म का विमोचन वर्ष 1992 में किया गया था।