Sample Heading

Sample Heading

Garden Pea (Pisum sativumL) - Arka Ajit

Primary tabs

  • इसे बौनीविल्ले, आईआईएचआर 209 और फ्रीज़र 656 को शामिल करते हुए पुन:संकरण और चयन की वंशावली विधि से विकसित किया गया है। इसकी फलियां 8-9 से. मी.  लंबी होती हैं, इसके बीज मोटे, हरे और मीठे होते हैं, इसमें 55 प्रतिशत आवरण होता है। यह मध्‍यम मौसम में उगायी जाने वाली हरी मटर किस्‍म है और चूर्णिल फफूंद  और रतुआ रोग दोनों से प्रतिरोधी है। इसकी फसल अवधि 90 दिन है। इसकी फली-उपज 10 टन प्रति हैक्‍टेयर है।