Sample Heading

Sample Heading

CHILLI - Arka Suphal PMR 57

Primary tabs

  • 80-90 से. मी. पादप की ऊंचाई के साथ यह एक अस्थिर किस्‍म है। इसकी पत्तियां गहरे हरे रंग की होती है, इसके फल मुलायम तथा उसका किनारा नुकीला होता है, फल 7-9 से. मी. लंबे, फल का रंग हरा होता है, जो परिपक्‍वता पर गहरा लाल हो जाता है, इसकी उपज 25 टन हरी मिर्च और 3 टन सूखी मिर्च प्रति हैक्‍टेयर है। यह चूर्णिल फफूंद से प्रतिरोधी और विषाणुओं के प्रति प्रक्षेत्र-सहनशील है।