Sample Heading

Sample Heading

शिमला मिर्च की बीजोत्पादन तकनीक

Primary tabs

  • 200 कि. ग्राम. नाइट्रोजन प्रति हैक्‍टे. प्रयोग किए जाने से सर्वाधिक बीज उपज (210 कि. ग्रा. प्रति हैक्‍टे) प्राप्‍त की गई। 3/4 भागों में नाइट्रोजन की पूर्ण मात्रा का प्रतिरोपण के 60 या 90 दिनों के दौरान प्रयोग किए जाने की विधि की तुलना में दो भागों में 30 दिनों के दौरान पूर्ण नाइट्रोजन खुराक के प्रयोग की विधि को बेहतर पाया गया।

  • नेट हाऊस के तहत शिमला मिर्च के पादपों को उगाए जाने या उन्‍हें केज से संरक्षित किए जाने से फल स्‍थापन और इसके विकास को बढ़ावा मिलता है।

 

Technology

Capsicum grown in net house