Sample Heading

Sample Heading

भा.कृ.अनु.प.-भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान, बेंगलूरु में हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ

Primary tabs

भा.कृ.अनु.प.-भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान, बेंगलूरु में हिंदी पखवाड़े का उद्घाटन समारोह 14 सितम्बर 2022 को आयोजित किया गया। डॉ. अनिल कुमार नायर, प्रधान वैज्ञानिक ने मुख्य अतिथि श्री ईश्वर चंद्र मिश्र, सेवा निवृत्त संयुक्त निदेशक, केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो, बेंगलूरु का स्वागत किया तथा मुख्य अतिथि का परिचय प्रस्तुत किया। डॉ. अंजनी कुमार झा, प्रधान वैज्ञानिक ने माननीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी का संदेश पढ़ा एवं हिंदी पखवाडे के दौरान आयोजित की जाने वाली विभिन्नि प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की। डॉ. पी.सी. त्रिपाठी, प्रधान वैज्ञानिक ने डॉ. हिमांशु पाठक, सचिव, डेयर एवं महानिदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की राजभाषा से संबंधित अपील  प्रस्तुत की। 

मुख्य अतिथि श्री ईश्वर चंद्र मिश्र जी ने सभी से आग्रह किया कि अपने रोजमर्रा के कार्यों में हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करें, साथ ही साथ उन्होंने छोटे-छोटे शब्दों का सही प्रयोग भी बताया। संस्थान के निदेशक डॉ. देबी शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि संस्थान में राजभाषा कार्यान्वयन से संबंधित लक्ष्यों को सही समय पर पूर्ण किया जा रहा है। डॉ. के.के. उप्रेती, प्रधान वैज्ञानिक ने आभार प्रकट किया ।