Sample Heading

Sample Heading

भा.कृ.अनु.प.-भा.बा.अनु.सं. ने खुम्ब के बीजोत्पादन और खुम्ब की खेती पर.....

Primary tabs

भा.कृ.अनु.प.-भा.बा.अनु.सं. के खुम्ब प्रयोगशाला, पादप रोग विज्ञान विभाग में खुम्ब के बीजोत्पादन और खुम्ब की खेती पर 02-04 जनवरी 2020 और 06-10 जनवरी 2020 के दौरान उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना, ओडिशा और महाराष्ट्र राज्यों से कुल 22 लोगों ने भाग लिया। इनमें तीन महिला उद्यमी भी थीं। प्रशिक्षणार्थियों में शैक्षिक योग्यता के संदर्भ में भारी भिन्नता थी, जैसे मैट्रिक (1), इंटरमीडिएट (1), स्नातक (17), स्नातकोत्तर (3)। इनके पेशे भी अलग-अलग थे, जैसे कृषि विशेषज्ञ (2), व्यवसायी (3), सोफ्टवेयर अभियंता (11), खुम्ब-उत्पादक (4), छात्र (1) और गृहिणी (1)। प्रशिक्षणार्थियों में एक विशेष दक्षता वाले उद्यमी भी थे। प्रशिक्षणार्थियों को खुम्ब के बीजोत्पादन, खुम्ब की खेती, खुम्ब का प्रसंस्करण और मूल्य-संवर्धन, खुम्ब फार्म में यंत्रीकरण और ऊर्जा-प्रबंधन, खुम्ब-उद्योग से संबंधित आनुषंगिक गतिविधियाँ तथा सामाजिक उद्यम के रूप में खुम्ब-प्रौद्योगिकी का उपयोग आदि के विभिन्न पहलुओं पर समग्र व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।