Sample Heading

Sample Heading

पारंपरिक विधियों के माध्‍यम से सजावटी फसलों के गुणवत्‍ता और उत्‍पादन में सुधार

Primary tabs

Objective: 

 

उत्‍पादकता, गुणवत्‍ता तथा उत्‍पाद की फसलोत्‍तर अवधि बढ़ाने के लिए कर्तित पत्ते, जैसे की ड्रकेनिया रुलेक्‍सा, फिलोडेंड्रान जेनाडु, मेलाल्‍यूका ब्राकटेआटा एवं रूमोरा एडियन टिफोरमिस के लिए उत्‍पादन प्रोटोकॉलों का विकास।

इस कार्यक्रम के आरंभ होने की तारीख

जून 2009

 

PI: 

डॉ. सुजाता ए. नायर

CO PI: 

डॉ. संगमा

डॉ. एच. बी. रघुपति

डॉ. पनीरसेल्‍वम

Achievements: 

 

फसल विकास, कर्तित पत्तों का उत्‍पादन और गुणवत्‍ता पर परिवर्ती प्रकाश तीव्रताओं और मौसमगत विविधताओं का मूल्‍यांकन :

कर्तित पत्तों के उत्‍पादन के लिए 25, 50 और 75% के तीन शेड स्‍तरों के तहत ड्रेकेनिया रेफलेक्‍सा किस्‍म वेरियेगेटा, ड्रेकेनिया रेफलेक्‍सा किस्‍म ग्रीन, मेला ल्‍यूका ब्राक्‍टीटा और फाइलोडेंड्रान xanadu का मूल्‍यांकन किया गया।

ड्रेकेनिया रेफलेक्‍सा किस्‍म वेरियेगेटा, ड्रेकेनिया रेफलेक्‍सा किस्‍म ग्रीन, और फाइलोडेंड्रान xanadu में 75% शेड 13,000 से 20,000 lux ) से उच्‍च कर्तित पत्ता-उत्‍पादन और गुणवत्‍ता प्राप्‍त की गई। बेहतर गुणवत्‍ता वाले कर्तित पत्तों के उत्‍पादन के लिए शीतकालीन माहों (नवंबर से फरवरी) को उत्‍पादन के लिए सबसे बेहतर पाया गया। मेलाल्‍यूका ब्रेक्‍टीटा  25% शेड स्‍तर (21,000 से 35,000 lux के स्तर में प्रकाश तीव्रता) से ग्रीष्‍मकालीन माहों (मार्च-जून) के महीनों के दौरान कर्तित पत्तों का अधिकतम उत्‍पादन प्राप्‍त किया गया। 

लीदर लीफ फर्न्‍स के उत्‍पादन और गुणवत्‍ता पर सबस्‍ट्रेट एवं पोषक तत्‍व स्‍तरों का प्रभाव    

द्विमासिक अंतरालों पर 6 भागों में 100:30:60 कि. ग्रा. NPK के प्रति वर्ष प्रति हैक्‍टे. की पोषक तत्‍व खुराक (पूर्ण फास्‍फोरस खुराक का एक बार भी प्रयोग और नाइट्रोजन और पोटेशियम का अनेक खुराकों में प्रयोग) का प्रयोग किए जाने के साथ-साथ सबस्‍ट्रेट के रूप में आईआईएचआर के कोकोपीट + मिट्टी + केंचुआ खाद (1:1:1 v/v) + 0.1%) के लीदर लीफ फर्न (रूमोरा एडियटिफोर्मिस) संयोजन से अधिकतम विपणन योग्‍य पत्‍ती संख्‍या प्रति पादप प्रति वर्ष, लेमिना की लंबाई, स्‍काइप की लंबाई, फ्रान्‍ड की लंबाई एवं चौड़ाई तथा अधिकतम लागत लाभ अनुपात प्राप्‍त किया गया। इस सबस्‍ट्रेट के रासायनिक विश्‍लेषण में नियर न्‍यूट्रल pH (7.03), इष्‍टतम जैविक कार्बन तत्‍व, प्राप्‍य नाइट्रोजन, प्राप्‍य फास्‍फोरस एवं पोटेशियम के उच्‍च स्‍तर कैल्शियम, मग्नीशियम, लौह तत्व, मैंगनीज़, ज़िंक और कॉपर के उच्‍च स्‍तर प्राप्‍त किए गए। मृदा के अवस्तरों की तुलना में, कोकोपीट आधारित अवस्तर-संयोजनों में बेसिलस प्रजा., स्‍यूटोमोनस प्रजा. और एजोटोबेक्‍टर प्रजा. की उच्‍च समष्टि पाई गई ।   

प्रकाशन

  • सुजाता ए. नायर, टी. उषा भारती एवं संगमा 2013. इनफ्लुवेंस ऑफ शेड लेवल्‍स इन रिलेशन टू सीजनल वेरियेशन्‍स ऑन कट फोलियेज प्रॉडक्‍शन एंड क्‍वालिटी इन फिलोडेन्‍ड्रॉन ‘Xanadu’. (इन) सोवनियर एंड ऐब्‍सट्रेक्‍ट्स, नेशनल सेमिनार ऑन एडवांसिस इन प्रोटेक्‍टेड कल्‍टीवेशन। संपादक: सिंह, बी., साबिर, एन., सिंह, बी., द्विवेदी, एस. के., सिंधु, एस. एस., कुमार, आर., हसन, एम., तोमर, बी. एस. एवं सिंह, ए. के., भारतीय संरक्षित कृषि सोसाइटी द्वारा आयोजित, 21 मार्च, नई दिल्‍ली, Pp:61.