Sample Heading

Sample Heading

केंद्रीय बागवानी परीक्षण केंद्र, चेट्टल्ली (भा.कृ.अनु.प.-भा.बा.अनु.सं.) में .......

Primary tabs

केंद्रीय बागवानी परीक्षण केंद्र, चेट्टल्ली (भा.कृ.अनु.प.-भा.बा.अनु.सं.) में गाजरघास जागरूकता सप्ताह आयोजित किया गया।

भा.कृ.अनु.प.-भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान के क्षेत्रीय केंद्र, केंद्रीय बागवानी परीक्षण केंद्र, चेट्टल्ली (भा.कृ.अनु.प.-भा.बा.अनु.सं.) में 17-21 अगस्त 2020 के दौरान गाजरघास जागरूकता सप्ताह आयोजित किया गया। इस अवधि के दौरान पर्यावरण, कृषि उप्तादन और मानव के स्वास्थ्य पर गाजरघास के प्रभाव पर केंद्र के सभी कर्मचारियों को जागरूक किया गया। डॉ. शिवराम भट, प्रभारी अध्यक्ष, के.बा.प.कें, चेट्टल्ली ने देश भर में गाजरघास जागरूकता सप्ताह मनाने के महत्व, स्वास्थ्य पर गाजरघास के प्रभाव और गाजरघास की समस्याओं से निजात पाने के लिए अपनाई जाने की प्रबंधन विधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी कर्मचारियों से कहा कि अपने-अपने आवास के आसपास के गाजरघास को निकाले और स्वच्छ रखें तथा गाजरघासे से होनेवाली समस्याओं के बारे में अपने आसपास के लोगों को जागरूक करें। इस अवधि के दौरान केंद्र के परिसरों, जैसे पानी की टंकी के पास, कैंटीन और प्रक्षेत्र के आसपास के गाजरघासों को उखाड़कर नष्ट किया गया।