Sample Heading

Sample Heading

उपन्यासकार और प्रोफेसर डॉ. के. एन. गणेशैया द्वारा "गांधी दर्शन और विज्ञान" ....

Primary tabs

उपन्यासकार और प्रोफेसर डॉ. के. एन. गणेशैया द्वारा "गांधी दर्शन और विज्ञान" विषय पर अतिथि व्याख्यान

दिनांक २ से ३१ अक्टूबर, २०२१ तक स्वच्छता अभियान के एक भाग के रूप में और महात्मा गांधी जी की १५२वीं जयंती मनाने के उपलक्ष में, भा.कृ.अनु..- भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान ने उपन्यासकार और प्रोफेसर डॉ.के. एन. गणेशैया द्वारा 8 अक्टूबर, 2021 को दोपहर 2.00 बजे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से "गांधी दर्शन और विज्ञान" विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। श्रीमती जयंती माला बी. आर., वैज्ञानिक एवं विशेष स्वच्छता अभियान की नोडल अधिकारी द्वारा अतिथि वक्ता के स्वागत एवं संक्षिप्त परिचय के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। वक्ता ने जैविक विकास से जुड़े गांधीवादी दर्शन पर अपने ज्ञान को साझा किया। डॉ. बी.एन.एस मूर्ति, निदेशक, भा.कृ.अनु..- भा.बा.अनु.सं. ने स्वच्छता अभियान और आज के विशेष व्याख्यान पर संक्षिप्त टिप्पणी दी। इस कार्यक्रम में, मुख्य अतिथि को निदेशक, भा.कृ.अनु..-भा.बा.अनु.सं. द्वारा सम्मानित भी किया गया। अंत में विशेष स्वच्छता अभियान की नोडल अधिकारी श्रीमती जयंती माला के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। अतिथि व्याख्यान में ऑनलाइन एवं  ऑफलाइन माध्यम द्वारा कुल 220 प्रतिभागियों ने भाग लिया था।