Sample Heading

Sample Heading

उच्‍च ठोस कंकरीट, उपज के लिए रजनीगंधा का आनुवंशिक सुधार

Primary tabs

3.1.1

Objective: 

 

  • उच्‍च पुष्‍प और ठोस उपज के लिए हाइब्रिडों का वि޿कास।
  • सूत्रकिृमियों से प्रतिरोधी/सहिष्‍णु किस्‍मों का विकास।  

 

इस कार्यक्रम के आरंभ होने की तारीख  

जून 2009

 

 

PI: 

डॉ. मीनाक्षी श्रीनिवास

Achievements: 

 

1.

वाणिज्यिक खेती के लिए सूत्रकृमियों (मेलोइडोजाइन इनकागनिटा) से सहिष्‍णु रजनीगंधा अर्का निरंतरा की उच्‍च उपजशील और उच्‍च ठोस तत्‍व वाले संकर का विमोचन किया गया। इसकी सिफारिश खुले फूलों की खेती के लिए की गई है। इस किस्‍म में अगेती पुष्‍पण होता है और इसकी ब्‍लूमिंग अवधि लंबी है।

2. भूदृश्‍य तथा पाट कल्‍चर के लिए क्‍यारियों में रोपण हेतु एक उपयुक्‍त बौने हाइब्रिड, अर्का सुगंधी का भी विमोचन किया गया। यह सूत्रकृमि (मेलोइडोजाइन इनकागनिटा) से फील्‍ड सहिष्‍णु है। इस किस्‍म के स्‍पाइक ऊपर की और उठे होते हैं और उनमें पुष्‍प खिले होते हैं और जो लंबवत रूप में होते हैं। इसकी कलियां हरे रंग की होती हैं। तने पर पुष्‍प बड़े ही व्‍यवस्थित ढंग से खिलते हैं। अधिकांश पुष्‍प स्‍पाइक आरंभ होने के समय पर खिलते हैं और उनकी सुगंध उन्‍हें काफी आकर्षक बना देती है।  

अन्‍य सूचना:

  • रजनीगंधा के संकरों का प्रसार किया गया, जिन्‍हें किसानों द्वारा खूब पसंद किया गया।
  • उन्‍होनें पुरानी किस्‍मों को बदलकर इस किस्‍म को अपनाया है। उच्‍च उपज और बाजार में बेहतर मूल्‍य प्राप्‍त करने के आधार पर किसान उच्‍च लाभ प्राप्‍त कर रहें है। 

प्रकाशन

  • मीनाक्षी श्रीनिवास एवं टी. जानकीराम 2009. कल्‍टीवेशन ऑफ न्‍यू ट्यूबरोज हाइब्रिड्स, अन्‍नदाता 2009.
  • मीनाक्षी श्रीनिवास एवं जानकीराम टी. 2009. न्‍यू प्रोमिसिंग हाइब्रिड ऑफ ट्यूबरोज फॉर लूज फ्लावर्स। PNASF फाउन्‍डेशन, बेंगलुरू  द्वारा आयोजित बागवानी पर अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन, दिनांक 9-12 नवंबर 2009.
  • मीनाक्षी श्रीनिवास, ट्यूबरोज हाइब्रिड्स। संयुक्‍त कर्नाटका न्‍यूज डेली, 22.9.2010.
  • वेल्‍थ ऑफ ऑरनामेंटल क्रॉप्‍स-वैराइटीज डिवलप्‍ड बाइ आईआईएचआर, बेंगलुरू, आईआईएचआर द्वारा प्रकाशित, टी. एम. राव, मीनाक्षी श्रीनिवास एवं पी. बी. गडागीमठ द्वारा संकलित एवं संपादित।