Sample Heading

Sample Heading

आम - अर्का पुनीत

Primary tabs

अर्का पुनीत:

यह अल्फोंसो x बंगनापल्ली की संतति है। यह मध्य-मौसमी किस्म है। इसके पादप ओजपूर्ण होते हैं और उनमें नियमित फलन होता है। इसका छिलका लंबवत रूप से संलग्‍न होता है। इसके फल गोलाकार होते हैं और पकने के समय पर लाल मुख भाग के साथ यह पीला रंग का हो जाता है। इसका गूदा ठोस, नारंगी रंग का होता है तथा रेशा एवं छिलका ऊतक-रहित है। इसमें लगभग 21°ब्रिक्स का टीएसएस होता है। इसमें गूदा-प्राप्ति 65-70% होती है। इसकी टिकाऊ गुणवत्ता अच्छी है।