Sample Heading

Sample Heading

अमरूद के टी मस्क्विटो कीट हेलोपेल्टिस एंटोनी का जैविक नियंत्रण

Primary tabs

कवक रोगाणुनजक बीवेरिया बेसियाना का प्रयोग करते हुए आईआईएचआर ने अमरूद को संक्रमित करने वाले हेल्यिोपेल्टिस एंटोनी के प्रबंधन के लिए एक जैविक नियंत्रण कार्यनीति विकसित की है। संगत पदार्थों के साथ 1 x 109 बीजाणु प्रति मि. ली. की दर से इस कीटनाशक का साप्‍ताहिक रूप से छिड़काव किए जाने से नाशीकीट द्वारा किए गए नुकसान में रासायनिक कीटनाशकों की तुलना में भारी गिरावट दर्ज की गई।